National Flag Respect Campaign: राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम के अंतर्गत 2150वां ध्वजारोहण

Hanumangarh News
National Flag Respect Campaign: राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम के अंतर्गत 2150वां ध्वजारोहण

तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने वाली प्रथम 51 छात्राओं को पुरकृत करने की घोषणा

National Flag Respect Campaign: हनुमानगढ़। केन्द्र और राज्य सरकार की घर-घर तिरंगा मुहिम व राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम के अंतर्गत सोमवार को टाउन स्थित सेठ राधा किशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीम राजेश दादरी की ओर से 2150वां तिरंगा ध्वजारोहण मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला की ओर से किया गया। हर घर तिरंगा मुहिम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने की। मुख्य अतिथि पन्नालाल कड़ेला ने छात्राओं व विद्यालय परिवार को बताया कि हर घर तिरंगा मुहिम के अंतर्गत अपनी सेल्फी पोर्टल पर अपलोड कर राष्ट्र को एकजुट किया जा सकता है। Hanumangarh News

उन्होंने कहा कि टीम राजेश दादरी की ओर से पिछले कुछ सालों से लगातार शहर में स्कूलों, गली, मोहल्ले, चौक-चौराहों, इंस्टीट्यूट में तिरंगा फहराकर नागरिकों को राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना जागृत करने का किया जा रहा कार्य सराहनीय है। मां भारती को इस तरह के राष्ट्रभक्तों की ही जरूरत है। प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने बताया कि राजेश दादरी लगातार राष्ट्र व बेटियों के हित में काम कर रहे हैं। उनके विद्यालय की भी बेटियों के खाते भी बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत खुलवाए गए हैं। शूज बैंक मुहिम के अंतर्गत शूज भी पहनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र को इसी तरह के मार्गदर्शन व समाजसेवी व्यक्तियों की जरूरत है जो नि:स्वार्थ भाव से अपने देश की सेवा कर सके। मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी ने बताया कि राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम के अंतर्गत 50वीं ध्वजारोहण के समय टीम साथी शंकर वर्मा से मुलाकात हुई। उसके बाद से ये लगातार 2100 दिनों से इस मुहिम के साथ जुड़े हुए हैं।

राष्ट्र को मजबूत करने के लिए देश को ऐसे ही राष्ट्र भक्तों की जरूरत है। राजेश दादरी ने घोषणा की कि सबसे पहले तिरंगे के साथ अपने सेल्फी अपलोड करने वाली विद्यालय की 51 छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर अनामिका वर्मा, भीमसेन वर्मा, सुरेन्द्र बेनीवाल, मनोज बेनीवाल, उग्रसेन, नरेश, मनोज कुमार, पंकज सिंह, सुशील कुमार, अमित कुमार, दीपक चौधरी, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, पुष्पा शर्मा, ममता खुंगर, लक्ष्मी मीणा, प्रियंका स्वामी, पूजा गोयल मौजूद रहे। Hanumangarh News

युवाओं को खेल से जुड़ने और नशे से दूर रहने का दिया संदेश