पठेड़ में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत, हाहाकार

Kairana News
Kairana News पठेड़ में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत, हाहाकार

कैराना। पठेड़ गांव में करंट की चपेट में आकर एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा है। विगत सोमवार को खादर क्षेत्र के गांव पठेड़ निवासी सचिन(24) घर में रखे पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। परिजन अचेत अवस्था में युवक को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। शाम के समय मृतक युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक युवक तीन वर्ष के एक मासूम बच्चे का पिता बताया गया है, जबकि युवक की पत्नी आठ माह की गर्भवती बताई गई है। युवक से मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।