बीकानेर की नई जेल में लगेंगे 25 सीसीटीवी कैमरें

CCTV
  • राज्य की आधा दर्जन जेलें होंगी सीसीटीवी कैमरों से लैस
  • कैमरे लगाने के लिए 79.44 लाख रुपए का बजट

Bikaner, SachKahoon News:  राज्य की छह जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसमें बीकानेर की नई जेल भी शामिल है। इसके लिए बजट भी जारी हो गया है। बीकानेर में विचाराधीन बंदियों के लिए बनाई गई नई जेल सहित जयपुर में सांभरलेक सब जेल, अलवर में किशनगढ़बास, भरतपुर में बयाना, नागौर में मेड़ता सिटी और करौली में हिण्डौन सिटी जेलों में 149 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा 25 कैमरे बीकानेर की नई जेल में लगेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 79.44 लाख रुपए का बजट मिला है। वार्षिक मेंटेनेंस बजट 5.11 लाख रुपए अलग से हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम मध्यप्रदेश में ग्वालियर स्थित कंपनी निधि इंडस्ट्रीज को सौंपा गया है। जेल विभाग ने 22 दिसंबर को कार्यादेश जारी कर दिए हैं और कंपनी को 70 दिनों में सभी छह जेलों में सीसीटीवी लगाने का काम पूरा करने के लिए कहा है। दो साल तक सीसीटीवी कैमरों की वारंटी रहेगी और तीन साल तक कंपनी को मेंटेनेंस का काम भी देखना होगा।

2017 में सभी जेल में लगेंगे कैमरे
वर्तमान में राज्य के सभी केन्द्रीय कारागृहों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा में सीसीटीवी कैमरे हैं। जेल विभाग का टारगेट है कि वर्ष, 17 में सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएं। बीकानेर के बीछवाल में सेंट्रल जेल परिसर में विचाराधीन बंदियों के लिए नई जेल बनाई गई है। इसकी लागत 2.19 करोड़ रुपए आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here