हरियाणा में 25 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

transfer,

अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्तियों के आज आदेश जारी किए जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। (transfer)

चंडीगढ़,(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने गत कुछ दिनों से अपने व्यापक प्रशासिक (transfer) फेरबदल की कवायद को जारी रखते हुये 25 राज्य सविल सेवा(एचसीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्तियों के आज आदेश जारी किए जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्री जग निवास को लोहारू का उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ-नागरिक) एवं अतिरिक्त क्लेक्टर, पीजीआईआईएमएस रोहतक के संयुक्त निदेशक महेंद्र पाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा रोहतक का अतिरिक्त उपायुक्त, एपीजेड, रोहतक का विशेष अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(आरटीए), रोहतक का सचिव, श्री सुरजीत सिंह को भिवानी का सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद और डीआरडीए सोनीपत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) अमरदीप जैन को गुरूग्राम का अतिरिक्त निगमायुक्त, नवीन कुमार को बिलासपुर का एसडीओ-नागरिक एवं अतिरिक्त क्लेक्टर, हरियाणा रोडवेज, दिल्ली के महाप्रबंधक और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण, फरीदाबाद के सम्पदा अधिकारी विवेक कालिया को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण-2, गुरूग्राम का सम्पदा अधिकारी लगाया गया है।

सुरेंद्र पाल को चरखी दादरी का सिटी मजिस्ट्रेट (transfer)

संयुक्त परिवहन आयुक्त, हरियाणा मीनाक्षी दहिया को जिला परिषद और जिला ग्रामीण विकास एजेंसी(डीआरडीए), सोनीपत का सीईओ, सुश्री पूजा भारती को करनाल का सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर के एसडीओ-नागरिक गिरीश कुमार को एसडीओ-नागरिक, बराड़ा, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग, पंचकूला के सचिव सतीश कुमार सिंगला को हरियाणा कृषि उद्योग निगम का सचिव, सुरेंद्र पाल को चरखी दादरी का सिटी मजिस्ट्रेट, हरियाणा पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक आशुतोष राजन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा एसडीओ-नागरिक सोनीपत का कार्यभार सौंपा गया है।

बराड़ा भारत भूषण को नगर निगम

जितेंद्र कुमार को मेवात विकास एजेंसी, नूंह का उप सीईओ, एडीओ-नागरिक, बराड़ा भारत भूषण को नगर निगम, यमुनानगर का संयुक्त आयुक्त तथा सरस्वती विरासत बोर्ड के संयुक्त सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरूग्राम-1 के सम्पदा अधिकारी और जस्टिस. एस.एन.झा जांच आयोग, गुरूग्राम के सचिव संजीव कुमार को हरियाणा रोडवेज, दिल्ली के महाप्रंबधक का भी कार्यभार सौंपा गया है।

एसडीओ-नागरिक, सोनीपत विजय सिंह को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का सचिव, एसडीओ-नागरिक, पंचकूला सुशील कुमार को पंचकूला का सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीओ-नागरिक, गुहला शशी वसुंधरा को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का परीक्षा नियंत्रक,

रविंदर कुमार को झज्जर का सिटी मजिस्ट्रेट, चरखी दादरी के सिटी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सिंह को संयुक्त परिवहन आयुक्त,हरियाणा, करनाल के सिटी मजिस्ट्रेट अमरेंद्र सिंह मनैस को हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग का उप-सचिव और हरियाणा रोडवेज, चंडीगढ़ का महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, चंडीगढ़ के महाप्रबंधक और निगरानी एवं समन्वय विभाग के उप-सचिव धीरज चहल को एसडीओ-नागरिक, पंचकूला,

उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप-सचिव हितेंद्र कुमार को एसडीओ-नागरिक, बादशाहपुर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के उप-सचिव अनिल कुमार दून को हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग, पंचकूला का सचिव, नगर निगम, यमुनानगर के संयुक्त आयुक्त जगदीश चंदर को जिला परिषद, यमुनानगर और डीआरडीए, यमुनानगर का सीईओ लगाया गया है।