लैब रिपोर्ट में मानक के अनुरूप नहीं पाए गए 28 खाद्य नमूने

Hanumangarh News
लैब रिपोर्ट में मानक के अनुरूप नहीं पाए गए 28 खाद्य नमूने

अक्टूबर माह में लिए गए 114 खाद्य नमूनों में से 66 की रिपोर्ट प्राप्त

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) शिव प्रसाद नकाते के निर्देशानुसार हनुमानगढ़ जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग एवं बिना लाइसेंस खाद्य व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के संबध में शुद्ध के लिए युद्ध (Shuddh ke liye Yuddh) के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में त्यौहारी सीजन विशेषकर दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जिले में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक विशेष सघन अभियान की कार्य योजना तैयार की गई है। Hanumangarh News

अमानक नमूनों में 22 सब स्टैंडर्ड, 2 अनसेफ एवं 4 नियम विरूद्ध बिक्री के

इसके तहत दीपावली त्यौहार से पूर्व ही बाजार में दीपावली के अवसर पर विशेष रूप से बिकने वाले खाद्य पदार्थ मावा, घी, तेल, पनीर एवं मिठाइयों के खाद्य नमूनीकरण की कार्य योजना बनाकर प्रयास किए जा रहे हैं कि दीपावली से पूर्व मुख्य प्रतिष्ठानों के खाद्य नमूनीकरण कर प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट प्राप्त की जा सके। आमजन की सुविधा के लिए अमानक पाए गए नमूनों एवं प्रतिष्ठान की सूचना सामाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक कर आमजन को अवगत करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग, रफीक मोहम्मद एवं संदीप कुमार की ओर से माह अक्टूबर में कुल 114 खाद्य नमूने एकत्रित कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर में भिजवाए गए हैं। उनमें से अब तक 66 खाद्य नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 28 खाद्य नमूने लैब रिपोर्ट में मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं जो कि कुल नमूनों का लगभग 42 प्रतिशत है। अमानक नमूनों में 22 नमूने सब स्टैंडर्ड, 2 नमूने अनसेफ एवं 4 नमूने नियम विरूद्ध बिक्री के पाए गए हैं। Diwali Festival

अमानक पाए गए नमूनों में मैसर्स रोटी हनुमानगढ़ जंक्शन, मैसर्स कामरा डेयरी पीलीबंगा, मैसर्स ममता किरयाना स्टोर डबलीराठान, मैसर्स तरुण डेयरी सतीपुरा, मैसर्स छाबड़ा डिपार्टमेन्टल स्टोर हनुमानगढ़ टाउन, मैसर्स गुरु बृहस्पति स्वीट एण्ड कैटर्स सहजीपुरा, मैसर्स बीकानेर बजरंग मिष्ठान भण्डार पीलीबंगा, मैसर्स मानक लाल हलवाई पीलीबंगा, मैसर्स बंसल किरयाना स्टोर पीलीबंगा, मैसर्स सहारण डेयरी फार्म मुंसरी, मैसर्स मनोज किरयाना स्टोर भादरा, मैसर्स बालाजी मिल्क स्टोर भादरा, मैसर्स होटल ई लाइट भादरा, मैसर्स ढाका शुद्ध शाकाहारी भोजनालय भादरा, मैसर्स वर्मा स्वीट संगरिया, मैसर्स सुरजभान संजीव कुमार संगरिया, मैसर्स सौरभ सेल्स एजेंसी संगरिया,

मैसर्स वर्धमान किरयाना स्टोर संगरिया, श्री विनायक किरयाना स्टोर पल्लू, श्री जीवन माता किरयाना स्टोर पल्लू, मैसर्स श्री गणेश होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट पल्लू, मैसर्स बालाजी स्वीट्स भण्डार पल्लू, मैसर्स शिव शक्ति रेस्टोरेंट पल्लू, मैसर्स थार रेस्टोरेंट पल्लू, मैसर्स जोधपुर स्वीट् एण्ड रेस्टोरेंट पल्लू, मैसर्स ऊटवालिया मिष्ठान भण्डार पल्लू, मैसर्स बीकानेर स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट पल्लू, मैसर्स शर्मा मिष्ठान भण्डार पल्लू के नमूने जांच में मानकों के अनुरूप अथवा नियमानुसार नहीं पाए गए हैं। इन खाद्य व्यवसायियों को एफएसएसआई एक्ट की धारा 46 की उपधारा (4) में सूचना दी गई है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here