केजरीवाल के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज

Arvind Kejriwal News
Arvind Kejriwal : अंतरिम जमानत मिली लेकिन अभी जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल! जानें क्यों? ये है वजह!

पीडब्ल्यूडी घोटाला : एसीबी ने कसा शिकंजा

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की हैं। एसीबी ने यह जानकारी शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत को दी। केजरीवाल के खिलाफ ये एफआईआर पीडब्ल्यूडी घोटाले से जुड़े मामलों में दर्ज हुई हैं। मामले के शिकायतकर्ता राहुल शर्मा ने मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा की अदालत को बताया कि दो अज्ञात मोटरसाइकल चालकों ने हाल ही में उन पर गोलियां चलार्इं, जिसके बाद अदालत ने एसीबी के सहायक आयुक्त को आदेश दिया कि वह शर्मा पर खतरे का आकलन करे।

अदालत को सूचित किया गया कि एसीबी ने 8 मई को तीन एफआईआर दर्ज की हैं। अदालत ने कहा कि हालिया हमले के संबंध में दर्ज प्राथमिकी दर्शाती है कि शिकायतकर्ता की सुरक्षा को गंभीर खतरा है और उसने एसीबी को इस संबंध में 8 जून को एक स्थिति रिपोर्ट दायर करने का आदेश दिया है। रोड्स एंटी करप्शन आॅर्गनाइजेशन के संस्थापक शर्मा ने दिल्ली में सड़कों एवं सीवर लाइनों के लिए अनुबंधों की मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं को लेकर केजरीवाल, उनके साढ़ू सुरेंद्र बंसल, जो एक निर्माण फर्म के मालिक थे और एक लोकसेवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस को देने के संबंध में अदालत में याचिका दायर की। बता दें कि बंसल का निधन हो चुका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।