राहत: देश में कोरोना की रफ्तार थमी, 30 हजार आए नए मामले

coronavirus

देश में एक दिन में घटे साढ़े 15 हजार सक्रिय मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 15,535 सक्रिय मामले घटे हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इस बीच सोमवार को 52 लाख 67 हजार 309 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 18 लाख 46 हजार 401 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,093 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गया है।

इस दौरान 45 हजार 254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 53 हजार 710 हो गयी है। सक्रिय मामले 15,535 घटकर चार लाख छह हजार 130 रह गये हैं। इसी अवधि में 374 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 14 हजार 482 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7100 घटकर 99709 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 13051 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5993401 हो गयी है जबकि 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 127097 हो गया है।

Coronavirus, Delta Plus Variant

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 3 और मरीजों की जान गयी, 36 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर मामूली घटकर 0.06 फीसदी रह गयी है, मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 567 रह गई है। दिल्ली में उक्त अवधि में तीन और मरीजों की जान जाने से मृतकोें को आंकड़ा बढ़कर 25030 हो गया। राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं गयी थी। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 59,410 नमूनों का किया परीक्षण

दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 36 नये मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,565 तक पहुंच गयी, इस दौरान 58 और मरीजों ने इस महामारी को मात दी तथा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,09,968 हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 59,410 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 48,198 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 111,212 है।

इसी अवधि में राजधानी में 11,354 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 7047 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 4307 रही। राजधानी में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या घटकर 183 रह गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।