31,554 विद्यार्थियों ने दी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा

Student
सांकेतिक फोटो

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने किया आयोजन

(National Talent Search Examination)

भिवानी (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में रविवार को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (National Talent Search Examination) (लेवल-1 व लेवल-2) का नकल रहित संचालन करवाया गया। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि राष्टृीय प्रतिभा खोज परीक्षा (लेवल-1 व लेवल-2) में 31,554 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। यह परीक्षा प्रथम चरण में मेंटल एबिलिटी टेस्ट (एमएटी) प्रात: 10.00बजे से 12.00 बजे एवं द्वितीय चरण में स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएटी) दोपहर 1.30 बजे से 3.30 तक प्रदेशभर में जिला स्तर पर 139 परीक्षा केन्द्रों पर दो चरणों में संचालित करवाई गई।

उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा जिला महेन्द्रगढ़ एट नारनौल के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. नारनौल-6 व 7 (बी-1 व बी-2), रा.क.व.मा.वि. नारनौल-4 व 5 (बी-1 व बी-2), गुरू गोबिन्द सिंह व.मा.वि. नारनौल-13 (बी-1), सैनी व.मा.वि. नारनौल-18 तथा सरस्वती बाल मन्दिर व.मा.वि. नारनौल-19(बी-1) व 28(बी-2) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने के लिए बोर्ड द्वारा 22 जिला प्रश्न-पत्र, 22 जिला शिक्षा अधिकारी के उड़नदस्तों का गठन किया गया था एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पूर्ण समय हेतु एक-एक आब्जर्वर नियुक्त था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।