हरियाणा में कल से फिर खुलेंगे स्कूल

Schools will reopen in Haryana from tomorrow

सुबह 10 बजे से एक बजे तक लगेंगी कक्षाएं

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश भर में बंद हुए स्कूल (Schools will reopen in Haryana) एक बार फिर कल से खुलेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा 14 दिसंबर से 10वीं व 12वीं की कक्षाएं फिर से लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान 10वीं व 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 बजे से एक बजे तक तीन घंटे के लिए लगाई जाएंगी। इसके एक सप्ताह बाद 9वी और 11वीं की कक्षाओं को लगाने का फैसला लिया गया है।

स्कूलों में आने वाले सभी बच्चों को चिकित्सकों से स्वास्थ्य रिपोर्ट लेकर आना होगा। जिसमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होने पर ही स्कूलों में एंट्री दी जाएगी। वहीं अध्यापकों व विद्यार्थियों को मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा तथा अभिभावकों से लिखित में लाना होगा। उसके बाद ही बच्चों को बच्चों को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा तापमान की जांच की जाएगी। भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शिव कुमार तंवर ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। चिकित्सक से जांच की स्वास्थ्य रिपोर्ट के बिना बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।