अंधेरी जिंदगियों में रोशनी से भरेंगे खुशियों के रंग

पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ‘याद-ए-मुर्शिद’ 31वां फ्री नेत्र जांच शिविर शुरू

  • कल से शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल के आधुनिक ऑपरेशन थियेटर में नि:शुल्क होंगे चयनित मरीजों के ऑपरेशन

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से अंधेरी जिंदगियों में उजाला लाने के लिए सोमवार को शाह सतनाम जी धाम में याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज 31वां फ्री आई कैम्प (विशाल नेत्र जांच शिविर) शुरू हो गया। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित इस चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां, डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन कमेटी व कैंप में सेवाएं देने आए चिकित्सकों तथा उपस्थित साध-संगत ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का इलाही नारा व अरदास बोलकर किया।

कैंप के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। कैंप में पहले दिन समाचार लिखे जाने तक 3168 मरीजों की आँखों की जाँच हो चुकी थी, जिनमें 1434 पुरुष व 1734 महिलाएं शामिल है। इसके साथ ही नेत्र रोगियों के पंजीकरण का सिलसिला भी लगातार जारी रहा। राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में शुरू हुए इस कैंप में 12 से 15 दिसंबर तक नेत्र रोगियों की फ्री जांच होगी तथा जिन मरीजों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा।

उनके ऑपरेशन 13 दिसंबर मंगलवार से शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटरों में किए जाएंगे। कैंप में मरीजों की जांच के लिए बहनों और भाइयों के लिए अलग-अलग कैबिन बनाए गए हैं। सभी की अलग-अलग ही जांच हो रही है।

ऑपरेशन सहित सभी सुविधाएं मिलेंगी नि:शुल्क

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की नेत्र रोग विशेष डॉ. मोनिका इन्सां ने बताया कि इस कैंप में अधिकतर सफेद मोतिया व काला मोतिया के लेजर वाले आॅपरेशन किए जाते हैं। इसके अलावा आवश्यक दवाइयां, लेबोरेटरी जांच तथा मरीजों को नजदीक के चश्मे भी फ्री में दिए जाते हैं। कैंप का लाभ उठाने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न दूर-दराज के राज्यों से भी मरीज आते हैं। मरीजों के आॅपरेशन भी हाइटेक लेवल के आॅपरेशन थियेटर में किए जाएंगे तथा सभी आॅपरेशन बिना टांके के किए जाएंगे।

कैंप में ये विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं

‘याद-ए-मुर्शिद’ परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप शर्मा, पटियाला से डॉ. आर.एन. गठवाल, रामा मेडिकल कॉलेज, हापुड़ से डॉ. आकाश चौधरी, डॉ. गार्गी भल्ला, श्रीराममूर्ति इन्स्टीच्यूट बरेली से डॉ. राम मोहन मिश्रा, डॉ. पारस अरोड़ा, वर्ल्ड कॉलेज झज्जर से डॉ. जिशान जाहिद, तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज, मुरादाबाद से डॉ. नीतिन, शिरड़ी सार्इं बाबा मेडिकल कॉलेज, जयपुर से डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड़ के अलावा शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. दीपिका, डॉ. शिम्पा और शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल, श्रीगुरुसर मोडिया से डॉ. गीतिका व पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे हैं।

1992 से चल रहा अंधेरी जिंदगियों में रोशनी भरने का सिलसिला

शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 13 दिसंबर 1991 को चोला बदला था। उन्हीं की याद में 1992 से हर साल 12 से 15 दिसंबर तक यह कैंप लगाया जा रहा है। इन कैंपों में अब तक 30 हजार के करीब मरीज अपनी आँखों का सफल आॅपरेशन करवाकर रोशनी प्राप्त कर चुके हैं तथा लाखों लोग कैंप में अपनी जांच करवा चुके हैं। कैंप में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों व मेडिकल कॉलेजों के नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here