Hair Care Tips: सफेद बाल होंगे नेचुरल काले, छोड़ो कलर केमिकल वाले! ये 4 चीजें मिलाकर लगाएं मेहंदी, रिजल्ट मिलेंगे निराले!!

Hair Care Tips

4 Ingredients To Mix With Henna Powder for Natural Black Hair: आज के दौर में अनुचित खानपान, बेढंगी दिनचर्या की वजह से युवाओं के बाल भी सफेद होते जा रहे हैं, इसके लिए उन्हें अपनी दिनचर्या और उचित खानपान पर ध्यान देना जरूरी होगा। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की कमी होने के कारण बहुत से लोग अपने शरीर, अपने बालों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और जल्दबाजी में अपने बालों पर केमिकल वाले कलर करके जल्दी बाल काले करने की सोचते हैं। Hair Care Tips

वो मेहंदी का उपयोग करना चाहते हैं लेकिन मेहंदी से बालों पर सही ढंग से कलर नहीं चढ़ पाता और जानकारी के अभाव में केमिकल वाले कलर करने पर मजबूर हो जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो चीजें जिन्हें मेहंदी में मिलाकर लगाने से आपके सफेद बाल नेचुरल घने काले हो जाते हैं और पता भी नहीं लगता कि आपके बाल कभी सफेद भी थे या नहीं। तो आइये जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिनसे ऐसा चमत्कार हो सकता है।

मेहंदी संग आंवला | Hair Care Tips

अगर आप सफेद बालों को लेकर परेशान रहते हैं और उन्हें कलर करने के लिए केमिकल वाले कलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि मेहंदी में आंवले का इस्तेमाल करके आप केमिकल वाले कलर से बच सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना है कि सबसे पहले लोहे की कढ़ाही लेनी है फिर उसमें दो-तीन सूखे आंवलों को रात भर के लिए एक कप पानी में भिगोकर रखना है। सुबह उठकर इसी पानी में मेहंदी को घोलकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाकर 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें । 3-4 घंटे के बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें और फर्क देखें। आप देखेंगे कि आपके बालों का रंग नेचुरल काला नजर आने लगेगा और बाल हेल्दी लगेंगे।

मेहंदी में मिक्स करें कॉफी-इंडिगो पाउडर

अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल नेचुरल घने काले हों तो मेहंदी में कॉफी और इंडिगो पाउडर मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं। आप तीन-चार चम्मच मेहंदी लेकर इतना ही इंडिगो पाउडर मिक्स कर लें। फिर इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर भी मिक्स कर लें और थोड़ा सा गर्म पानी करके इसका स्मूद पेस्ट बना लें। इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने बालों पर करें। करीब 3-4 घंटों तक इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाकर छोड़ दें और फिर नॉर्मल तरीके से अपने बालों को धो लें। इस पेस्ट का प्रभाव आपके बालों पर साफ नजर आएगा। बाल नेचुरल हेल्दी और काले नजर आने लगेंगे।

केला संग मेहंदी | Hair Care

सफेद बालों को नेचुरल काला करने के लिए आप मेहंदी में केला मिक्स करके भी लगा सकते हैं जिसका अच्छा रिजल्ट मिलता है। इससे बाल अच्छे से कलर हो जाते हैं और घने काले भी हो जाते हैं। आपको इसके लिए क्या करना है कि एक पका हुआ केला लेना है और इसको अच्छे से मैश कर के पेस्ट बना लेना है। फिर इस पेस्ट में 3-4 चम्मच मेहंदी पाउडर मिक्स कर लें और बालों पर लगाकर पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। फिर अपने बालों को शैम्पू से धो लें।

मेहंदी में मिक्स करें तेल

सफेद बालों को नेचुरल काला करने के लिए मेहंदी में सरसों, नारियल या फिर अरंडी का तेल मिक्स करके प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा करें कि 50 ग्राम तेल में दो-तीन चम्मच मेहंदी पाउडर मिलाकर लोहे की कढ़ाही में इसको डालकर तब तक गर्म करें, जब तक ये काला न हो जाये। इसे बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसे किसी कांच की बोतल में भर कर रख लें। फिर यह मिश्रण बालों पर चार-पांच घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें और फर्क देखें कि आपके बाल घने काले और नेचुरल हो जाएंगे और हेल्दी भी। Hair Care Tips

नोट : इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। Hair Care Tips

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार का बड़ा ऐलान! किया योजना का विस्तार, लाभांवित होंगे ये 8 लाख परि…