Sangaria News: रूढ़ीवादी परंपराओं को पीछे छोड़ अंगदान का संकल्प लेकर मनाया जन्मदिन

Sangaria News

निंदी सोनी इन्सां युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत | Sangaria News

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेंद्र जग्गा) डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में अपने जन्मदिन सहित विशेष सुअवसरों, त्यौहारों को मानवता भलाई के कार्य करके मनाती है। इसी कड़ी में संगरिया रक्तदान कमेटी सेवादार निंदी सोनी इन्सां ने आज अपने जन्मदिन पर मरणोपरांत अंगदान करने का संकल्प लिया। Sangaria News

सोनी ने नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसपेरेंट एंड आर्गेनाइजेशन केंद्र सरकार के माध्यम से संकल्प पत्र भरकर किडनी, हार्ट आंत, अग्नाशय, फेफड़े, लिवर, हृदय बाल्ब, त्वचा, कॉर्निया, रक्त वाहिकाएं तथा टिश्यू आदि अंगदान करने का संकल्प लेकर अपना जन्मदिन मनाया। दुनिया में आज जहां हर कोई अपने जन्मदिन को यादगार और खास बनाना चाहता है, अपने दोस्तों के साथ एक अच्छी पार्टी करना चाहता है वहीं निंदी सोनी इन्सां ने इन सबसे हटकर तमाम तरह की रूढ़ीवादी परंपराओं को पीछे छोड़ते हुए अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने अंगदान करके महान कार्य किया। जिसकी आज चारों ओर वाहवाही हो रही है। हर कोई उनके इस कदम की प्रशंसा करते नहीं थक रहा है। Rajasthan News

निंदी सोनी इन्सां ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कहा है कि हर व्यक्ति जो स्वस्थ है, उसे इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए। हमारे बदलने से ही समाज बदलेगा। लोगों में देहदान और अंगदान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां है, जिन्हें हम जैसे युवा ही दूर सकते हैं। यदि युवा इस दिशा में लोगों की सेवा के लिए आगे आएंगे तो निश्चित ही लोगों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी इस कार्य में अपना योगदान देने में आगे आएंगे। Welfare Work

वर्णनीय है कि सेवादार भाई निंदी सोनी इन्सां डेरा सच्चा सौदा की रक्तदान कमेटी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग और एमएसजी आईटी विंग सेवादार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और संत एमएसजी के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यों में भागीदारी जैसे उनके स्वभाव में शामिल हो गया है। Sangaria News

यह भी पढ़ें:– Hair Care Tips: सफेद बाल होंगे नेचुरल काले, छोड़ो कलर केमिकल वाले! ये 4 चीजें मिलाकर लगाएं मेहंदी, रि…