Haryana School Holidays: भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के बच्चों की 24 मई तक छुट्टियाँ घोषित

Haryana School Holidays
Haryana School Holidays: भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के बच्चों की 24 मई तक छुट्टियाँ घोषित

Haryana School Holidays: सिरसा। उपायुक्त आर के सिंह ने भीषण गर्मी के चलते जिला के सभी स्कूल (सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त) में बालवाटिका से कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टियां घोषित की है। अत्यधिक गर्म मौसम/लू के मद्देनजर 20 मई से 24 मई तक जिला के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की छुट्टियां रहेगी तथा सभी शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूल में उपस्थित होंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारी आदेशों की दृढता से पालना सुनिश्चित करेंगे। वहीं कैथल जिले में भयंकर गर्मी के चलते 20 से 24 मई तक 5वी कक्षा तक की सभी निजी और सरकारी स्कूल की छुट्टी घोषित

Elon Musk: मंगल ग्रह को लेकर एलन मस्क का बड़ा दावा, बताया कब तक बस जाएगी मानव सभ्यता?

गर्मी का प्रकोप : हरियाणा में कल से हो सकते हैं स्कूल बंद! Haryana School Holidays

आगामी 5 दिनों तक भारत मौसम विभाग के लोकल रेड अलर्ट को देखते हुए हरियाणा के शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने के लिए संबंधित जिलों के उपायुक्त को शक्तियां प्रदान की है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी हुए पत्र में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि संबंधित जिले का उपायुक्त जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के परामर्श पर किसी भी विशेष दिन स्कूलों को बंद करने के आदेश दे सकते हैं, लेकिन उपायुक्तों के पास यह शक्तियां 31 मई तक ही रहेगी। ध्यान रहे कि 31 मई के बाद 1 जून से लेकर 30 जून तक शिक्षा निदेशालय हरियाणा सरकार पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर चुकी है। इसका मतलब यह साफ तौर पर जाहिर हो चुका है कि हीट वेव के प्रभाव से हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार से छुट्टियां घोषित हो सकती है। क्योंकि वर्तमान में हरियाणा के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। वहीं हरियाणा के जिले सरसा में तो अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसके अलावा भारत मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों के लिए हरियाणा ही नहीं पंजाब व राजस्थान में भी रेड अलर्ट घोषित किया है।