जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर (Balesar Jodhpur) के पास बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच हुयी आमने सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा एक घायल हो गया। हादसे में घायल हुये व्यक्ति को बालेसर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार बालेसर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवेरे लगभग बारह बजे रामदेवरा का दर्शन कर लौट रही एक कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक कार का पीछे घसीटते हुये ले गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में गुजरात के पांच लोग सवार थे जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है लेकिन इनमें एक की जेब से भरत भाई निवासी गांधीनगर गुजरात का पहचान पत्र मिला है जिसके आधार पर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। हादसे में मृत चारों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिये सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिये गए है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















