पूंडरी विधायक सहित हरियाणा के 40 विधायकों ने किया संसद भवन का दौरा

Kaithal
Kaithal पूंडरी विधायक सहित हरियाणा के 40 विधायकों ने किया संसद भवन का दौरा

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधानसभा के 40 विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को देश की राजधानी में पुराने और नए संसद भवन का भ्रमण किया। इस प्रतिनिधिमंडल में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा भी शामिल रहे। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की।

विधायक सतपाल जांबा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमने लोकतंत्र के इस सर्वोच्च मंदिर की भव्यता और गरिमा को करीब से देखा। विशेष रूप से नए संसद भवन की आधुनिक संरचना और भारतीय संस्कृति पर आधारित उत्कृष्ट कलाकृतियों का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान, संसद सत्र के तहत लोकसभा की कार्यवाही को देखने का अवसर मिला। इस दौरान हमने देश के नीति-निर्माण की प्रक्रिया और सदन के अंदर होने वाली महत्वपूर्ण चर्चाओं को प्रत्यक्ष रूप से समझा।

इसके अलावा संसद परिसर स्थित आर्ट गैलरी और लाइब्रेरी का भी भ्रमण किया। आर्ट गैलरी में देश के इतिहास और संवैधानिक विकास से जुड़ी कलाकृतियों ने उनका ध्यान आकर्षित किया, जबकि लाइब्रेरी में उन्होंने भारत के विधायी और राजनीतिक इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण साहित्य और दस्तावेजों को देखा। इसके बाद भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से भी शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात उनके लिए एक यादगार क्षण रहा।