पटना। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच बिहार सरकार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) तथा बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का व्यापक स्तर पर तबादला किया है। राज्य के गृह विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, छह आईपीएस और 26 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का स्थानांतरण किया गया है। Bihar Transfer News
अधिसूचना के मुताबिक, 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी मो. मोहिबुल्लाह अंसारी को पटना नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-1 से हटाकर एसडीपीओ-2 (विधि-व्यवस्था) का दायित्व सौंपा गया है। वहीं, वैशाली की सहायक पुलिस अधीक्षक शैलजा को नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में एसडीपीओ-1 के रूप में पदस्थापित किया गया है।
संकेत कुमार को सारण से स्थानांतरित कर रोहतास (बिक्रमगंज) का एसडीपीओ बनाया गया है, जबकि मुजफ्फरपुर की सहायक पुलिस अधीक्षक गरिमा को सरैया अनुमंडल की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में साक्षी कुमारी, जो वर्तमान में बेगूसराय की सहायक पुलिस अधीक्षक हैं, को बलिया अनुमंडल में एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। कोमल मीणा, जो दरभंगा में कार्यरत थीं, को पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में एसडीपीओ-1 के रूप में पदभार सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त, बिहार पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शामिल हैं। यह बदलाव प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। उदाहरणस्वरूप, मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के एसडीपीओ सहरियार अख्तर को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। सुनीता कुमारी को सीतामढ़ी के पुपरी अनुमंडल का एसडीपीओ बनाया गया है। पोलस्त कुमार, जो डुमरांव के बीएमपी-18 में पदस्थ थे, अब बक्सर (डुमरांव) के एसडीपीओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में नव वैभव को पटना ट्रैफिक डीएसपी, रामकृष्णा को कटिहार साइबर क्राइम डीएसपी, राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक, तथा विपिन कुमार को गया मुख्यालय-2 का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। यह स्थानांतरण आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दृष्टि से किया गया महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम माना जा रहा है। Bihar Transfer News
CRPF martyred jawan: सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर राष्ट्र ने जताया शोक