यात्रियों को सौगात, हरियाणा में बनेंगे 6 नए आधुनिक बस स्टैंड

Haryana Roadways News
Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज फाइल फोटो

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बोले, खरीदी जाएंगी एक हजार बसें

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के रेवाड़ी, पीपली, बरवाला, कनीना व गुहला चीका में यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक स्तर की सभी सुविधाओं से सुसज्जित नए बस स्टैंड बनाए जाएंगे। इसके अलावा एक हजार बसें खरीदने के लिए टैंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं। परिवहन मंत्री विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने राज्य में बनाए जाने वाले नए बस स्टैंड, आॅनलाइन ट्रांसफर पोलिसी तथा विभागीय किलोमीटर स्कीम के तहत बस ऑपरेटर की विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नए बनाए जाने बस अड्डों की आधारशिला रखी जाएगी ताकि लोगों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन ने निकाली टीजीटी पदों के लिए 7471 भर्तियां

रेवाड़ी बस स्टैंड निर्माण का खाका तैयार

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रेवाड़ी में बस स्टैंड निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है। इसी प्रकार पिपली बस स्टैंड की सर्वे रिपोर्ट भी आ चुकी है। हिसार जिला के बरवाला व महेंद्रगढ़ के कनीना में पुराने बस स्टैंड का मलबा हटाने के लिए टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा होडल में भी बस स्टैंड के नवीनीकरण का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर 6 बेज के आधुनिक स्तर के बस स्टैंड बनाये जाएंगे। गुरूग्राम के खेड़कीदोला में नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

60 रूटों पर ई-टिकटिंग का कार्य ट्रायल आधार पर शुरू

परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा इस वर्ष नए बस स्टैण्ड बनाने, नवीनीकरण करने व नए भवनों के निर्माण पर लगभग 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जबकि गत वर्ष के दौरान राज्य के कई स्थानों पर बस स्टैण्ड बनाने व नवीनीकरण करने आदि के कार्य पर 17 करोड़ रुपए से अधिक की राशि व्यय की गई। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा नागरिकों को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य के 60 रूटों पर ई-टिकटिंग का कार्य ट्रायल आधार पर शुरू किया गया है। शीघ्र ही अन्य रूटों पर भी ई-टिकटिंंग कार्य प्रणाली शुरू की जाएगी।

आगामी दो माह में विभाग को मिलेंगे 50-50 इलेक्ट्रिक बसें

मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा एक हजार बसों को खरीदने के लिए टैंडर आंमत्रित कर लिए गए हैं जिन्हें शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके अलावा आगामी दो माह में 50-50 इलेक्ट्रिक बसें भी शीघ्र ही विभाग को मिल जाएंगी। इनसे परिवहन सुविधाओं में और अधिक इजाफा होगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों के लिए ऑनलाईन ट्रांसफर प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी जो आगामी अक्तूबर माह तक चलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here