6 हजार बेरोजगार यवुाओं को कल मिल सकती है नौकरी

  • रोजगार मेलों में 2 दर्जन निजी कम्पनियां करेंगी चयन
  • नारायणगढ़ में आयोजित होगा रोजगार मेला

ChandiGarh, SachKahoon News:  प्रदेश के करीब 6 हजार बेरोजगार युवाओं को कल रोजगार मिल सकता है। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु कल आयोजित होने जा रहे रोजगार मेलों में करीब 2 दर्जन निजी कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन व सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए अम्बाला जिले के नारायणगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस मेले का शुभारम्भ प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे। मेले के दौरान सिक्योरिटी गार्ड, हैल्पर, सुपरवाईजर तथा अन्य अहम पदों पर योग्यतानुसार चयन किया जाएगा। इसके लिए आईटीआई, डिप्लोमा तथा डिग्री होल्डर तथा 10 कक्षा से लेकर स्नातकोतर तक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त बेरोजगार युवाओं के लिए अलग से पदों का निर्धारण होगा ताकि बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ 2 फोटो, सभी योग्यता प्रमाण पत्र व उनकी फोटो प्रति तथा बॉयोडाटा के साथ मेले में भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को नारायणगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में 25 दिसम्बर को सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा। मेले के दौरान ही प्रदेश के योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा तथा शीघ्र ही अन्य औपचारिकताएं पूरी कर नौकरी ज्वाईन करवा दी जाएगी।

ये कंपनियां लेंगी साक्षात्कार
इस मेले में आमंत्रित की गई प्रमुख कम्पनियों में कोटक महेन्द्रा जीवन बीमा, एचडीएफ जीवन बीमा, श्रीराम सिटी ओनियन फाइनैंस, बीरला सनलाईफ बीमा, जी4एस स्क्योर सॉलूसन प्राईवेट लिमिटिड गुरूग्राम, नवभारत फटीर्लाइजर लिमिटिड, सबरवाल फूड इंडस्ट्री सोनीपत, नार्थलैंड रबर मिल, ज्यूपीटर डाट कॉम, ओरिएंटल इंजिनीयरिंग वर्कस, टेरी फटीर्लाइजर, किरपा एग्रो इंडस्ट्री, लेबक्स के के इंटरनैश्नल, योगेश ट्राल टोर्स तथा सिक्योरिटी स्किल कांऊसिल आॅफ इंडिया शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here