दिल-दहला देने वाला सड़क हादसा: बस स्टॉप पर कार ने भीड़ को रौंदा, 7 की मौत

Road-Accident
बस स्टॉप पर कार ने भीड़ को रौंदा

टेक्सास (एजेंसी)। अमेरिका के टेक्सास राज्य के ब्राउन्सविले शहर में (Road Accident) एक कार पैदल चल रहे लोगों को कुचल गयी, जिससे सात लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। एबीसी समाचार चैनल ने पुलिस हवाले से यह जानकारी दी। यह घटना कथित तौर पर रविवार को सुबह 8:30 बजे हुई और इसके परिणामस्वरूप सात लोगों की मौत हो गई। ब्रॉडकास्टर ने ब्राउन्सविले पुलिस विभाग का हवाला देते हुए कहा कि गंभीर और मामूली चोटों के लिए छह लोगों का इलाज किया जा रहा है।

क्या है मामला | Road Accident

ब्राउन्सविले अग्निशमन विभाग ने बाद में सोशल मीडिया पर कहा कि घायलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति को पास के शहर हलिंर्गेन में वैली बैपटिस्ट मेडिकल सेंटर में ले जाया गया है। दमकल विभाग ने कहा कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सीएनएन के मुताबिक कार सीमावर्ती शहर में एक प्रवासी आश्रय के बाहर लोगों के एक समूह में जा घुसी। मारे गए लोगों में से कुछ कथित तौर पर अप्रवासी हैं। ब्रॉडकास्टर ने कहा कि पुलिस ने एक पुरुष संदिग्ध को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित चालक का चौबीसों घंटे निगरानी में एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और ड्रग्स और शराब के लिए परीक्षण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here