Breaking News: हनुमानगढ़ से बड़ी खबर, अभी अभी हुआ बहुत बड़ा धमाका, देखें Video

HANUMANGARH-CITY
बहलोलनगर में हेलीकॉप्टर क्रेश

हनुमानगढ़। राजस्थान के Hanumangarh से बड़ी खबर सामने निकल (helicopter crash) कर आ रही है। अभी अभी बहलोलनगर में हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ है। हादसे में दोनों पायल सुरक्षित है।

हादसे में दो की मौत | Helicopter crash Hanumangarh

मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त बलोल नगर के एक मकान पर गिरा मिग-21 फाइटर विमान दोनों पायलट सुरक्षित खेतों में उतरे पर एक मकान पर गिरने से 4 जनों की मौत होने की सूचना है हादसे में एक महिला घायल हो गई है वही जिस मकान पर यह फाइटर विमान गिरा वह मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित है और मलबे से शवों को ढूंढने का प्रयास कर रही है मौके पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी रवाना हो गए हैं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।

Helicopter-crash

1960 में बेड़े में शामिल हुआ था MiG 21

मिग-21 क्रैश होने की आज की घटना ने एक बार फिर सोवियत मूल के मिग-21 विमानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।  भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-21 विमान 1960 के दशक की शुरुआत में शामिल हुए थे और 2022 तक मिग-21 विमान से करीब 200 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

मिग-21 लंबे समय तक भारतीय वायुसेना का मुख्य आधार हुआ करता था। हालांकि, विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत खराब है। विमान दुर्घटनाओं में कई की जान भी गई है। पिछले साल मार्च में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में बताया था कि पिछले पांच वर्षों में तीन सेवाओं के विमान और हेलिकॉप्टरों की दुर्घटनाओं में 42 रक्षा कर्मियों की मौत हुई है। पिछले पांच सालों में कुल 45 हवाई दुर्घटनाएं हुईं, इनमें से 29 में भारतीय वायुसेना के प्लेटफॉर्म शामिल थे।

बेड़े से हटाए जा रहे MiG-21

MiG-21 क्रैश की हाल की घटनाओं को देखते हुए एयरफोर्स ने इसे अपने बेड़े से हटा रही है। एयरफोर्स ने पिछले साल 30 सितंबर तक मिग 21 बाइसन की एक स्क्वाड्रन को हटा दिया था। मिग 21 की बाकी तीन स्क्वाड्रन को चरणबद्ध तरीके से 2025 तक बाहर करने की योजना है।