करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में 700 छात्रों ने किया हिस्सा

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। रविवार को माडल टाउन के हैश बैंकट में रोटरी क्लब पानीपत और रोटरी क्लब रेनबो ने गीता विश्विद्यालय के साथ मिलकर विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किया। जिसमें 700 से अधिक विद्यार्थियों ने इस करियर कॉउंसलिंग में हिस्सा लिया। सेमिनार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला, जहां विद्यार्थियों को फ्री करियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। जानकारी देते हुए निशांत बंसल ने बताया कि 12वीं के बाद विद्यार्थी और उनके अभिभावक अक्सर परेशान रहते है कि क्या कोर्स करें, किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें या कैसे वो अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं?

स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसके लिए दिल्ली से एक्सपर्टस को बुलाया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को वो जानकारी दी, जो आम तोर पर उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाती। गीता विश्विद्यालय ने इस प्रोग्राम को आयोजित करवाने में बड़ा योगदाम दिया है। उन्होंने बताया कि गीता यूनिवर्सिटी क्षेत्र की पहली यूनिवर्सिटी है और देश कि उन अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसने नई एजुकेशन पालिसी को लागू किया है। इस वजह से निश्चित ही गीता यूनिवर्सिटी शैक्षणिक संस्थानों के अनुसरण के लिए एक अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में उभरेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।