गाजर के हलवे का प्रसाद खाकर 8 लोग बेहोश, आरोपी की तलाश जारी

carrot pudding

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के अलवर में बड़ी घटना घटित हो गई है। बताया जा रहा है कि अलवर स्थित भिवाड़ी में प्रसाद खाने से 8 लोग बेहोश हो गए है। जानकारी के अनुसार एक परिवार अलवर के भिवाड़ी में बाबा मोहन राम मंदिर दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान एक धर्मशाला में एक युवक ने सबको प्रसाद के तौर पर गाजर का हलवा खिलाया, जिसे खाकर 8 लोग बेहोश हो गए। सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर एसपी विपिन शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रहने वाले एक परिवार शनिवार को भिवाड़ी में बाबा मोहन राम काली खोली धाम पर दर्शन करने पहुंचे थे।

दर्शन के बाद धर्मशाला में ठहर गए। जहां करीब 10 बजे एक युवक आया और परिवार के सभी सदस्यों को प्रसाद के रूप में गाजर का हलवा खिलाने लगा। प्रसाद खाने के बाद लोग बेहोश हो गए। परिवार के एक सदस्य चांद सहित 2 अन्य बच्चों ने प्रसाद नहीं खाया। अगले दिन रविवार की सुबह जब चांद नाम का व्यक्ति सभी को जगाने लगा तो देखा सभी अचेत थे, जिसके बाद फौरन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here