गांव में अचानक बाघ ने किया हमला, एक की मौत, लोगों में दहशत

Tiger attacked in Gonda village, one died

सिवनी (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड के गोंडे गांव में एक ग्रामीण पर आज सुबह एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हो गयी। इसी दौरान बाघ ने एक अन्य ग्रामीण को भी पंजा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घर की बाड़ी के समीप चुन्नीलाल पटले (55) खड़ा था, तभी बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें:– मैं पढ़ना चाहती हूं मुख्यमंत्री जी, यह कहते ही 48 घंटे में बेबी को मदद

इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी बाघ ने पंजा मार कर घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है। जंगल से लगे खेत मे लगी तुअर और पेड़ों के बीच मौजूद बाघ को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम लग गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।