मैं ड्यूटी ज्वाईन नहीं करूंगी और चुनाव भी लडूंगी: परमपाल कौर

Bathinda News
Bathinda News: मैं ड्यूटी ज्वाईन नहीं करूंगी और चुनाव भी लडूंगी: परमपाल कौर

केंद्र सरकार से वीआरएस एप्लिकेशन अप्रूव के बाद बनी भाजपा प्रत्याशी

  • आप सरकार का आरोप, परमपाल ने झूठा आधार बनाकर ली वीआरएस

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Parampal Kaur: भारतीय जनता पार्टी की बठिंडा से प्रत्याशी परमपाल कौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पंजाब सरकार के आदेशों के बावजूद केंद्र से वीआरएस एप्लिकेशन अप्रूव करवाकर भाजपा की प्रत्याशी बनी परमपाल कौर को आम आदमी पार्टी की सरकार ने तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है। पंजाब सरकार ने नोटिस अवधि को आधार बनाया है। वहीं, परमपाल कौर ने इसका विरोध करते हुए स्पष्ट कहा कि वे ड्यूटी ज्वाईन नहीं करेंगी, नामांकन पत्र भी दखल करेंगी और चुनाव भी लड़ेंगे।

परमपाल कौर ने कहा है कि उनका इस्तीफा भारत सरकार द्वारा मंजूर कर लिया है। पंजाब सरकार जो करना चाहती है कर ले, वह ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेंगे क्योंकि वह रिटॉयर्ड हो चुकी हैं। दरअसल, पंजाब सरकार ने आदेश देते हुए कहा है कि उन्हें सेवानिवृत्त या सेवा से मुक्त नहीं माना जा सकता है। आप सरकार के अधिकारियों ने वीआरएस लेने के लिए झूठे आधार देने का भी आरोप लगाया है। Bathinda News

उनका कहना है कि वे राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त थीं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपनी सेवामुक्ति के लिए आवेदन पत्र भेजा था, तो उन्होंने लिखा था कि वे अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ बठिंडा जाकर रहना चाहती हैं। उनकी जिंदगी में अन्य योजनाएं हैं जिसके तहत वे अब चुनाव लड़ रही हैं। परमपाल कौर ने कहा कि जब पंजाब में सरकार ही विवादित है तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने सेवा मुक्त होने के बाद लिखा कि वे पिंजरे से आजाद हो गए हैं। कौर ने साफ किया कि वे अगले दिनों में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी और चुनाव लड़ेंगी।

वीआरएस के बाद भाजपा में हुई शामिल | Bathinda News

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू भाजपा प्रत्याशी एवं आईएएस परमपाल कौर मलूका ने अपने पद से वीआरएस ली थी। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हुई और उन्हें बठिंडा से पार्टी का उम्मीदवार बना दिया गया। मंगलवार को पंजाब सरकार ने उनको नोटिस जारी कर कहा था कि वे तुरंत अपनी ड्यूटी जॉइन करें, क्योंकि उनको तीन महीने के नोटिस पीरियड से छूट नहीं दी गई है। वे ड्यूटी से रिलीव या रिटायर नहीं मानी जा सकती हैं। ड्यूटी जॉइन न करने की सूरत में उनको उचित कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– नगर पालिका के सफाई लिपिक के साथ में गाली-गलौच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here