Honesty: बिहार के भोला इन्सां ने दिखाई ईमानदारी!

Bihar News
Saint Dr MSG

पूर्वी चंपारण। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मानवता भलाई करने के साथ-साथ अपने मुरीदों को मेहनत और ईमानदारी से काम करने तथा हक-हलाल की रोजी-रोटी खाने की भी शिक्षा देते हैं। बिहार के ब्लॉक-घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण के भाई भोला इन्सां को एक मोबाइल मिला तो उन्होंने अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मोबाइल के असली मालिक मुकेश शर्मा पुत्र मिसरी ठाकुर शर्मा, गांव बखतौरा को तलाश करके उसका मोबाइल उसे वापिस लौटा दिया। Honesty

मोबाइल मिलने पर मुकेश शर्मा बहुत खुश हुआ और हैरान भी कि आज के युग में भी जहां, हाथ को हाथ खाए जा रहा है, ऐसे ईमानदार लोग हैं जो इंसानियत को जिंदा रखे हुए हैं। अपना मोबाइल वापिस पाकर मुकेश शर्मा ने कहा कि धन्य हैं ऐसे गुरु जो अपने शिष्यों को ऐसी महान शिक्षा देते हैं और धन्यवाद किया उन शिष्यों का, जो अपने गुरु की शिक्षा पर चलते हुए ईमानदारी से जीवन यापन कर रहे हैं। Honesty

‘‘बेटा, बहुत भयानक कर्म था, सूली से सूल हो गया। यह साध-संगत की सेवा का ही फल है’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here