
कैथल सच कहूँ /कुलदीप नैन। जिला नागरिक अस्पताल कैथल में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक विशेष सर्जिकल शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी पात्र मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त एवं कैशलैस सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। बता दे कि आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में 12 प्रकार की सर्जरी बंद होने के बाद मरीज अब जिला नागरिक अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं। 22 नवंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों की सर्जरी निःशुल्क की जा रही है।
अस्पताल प्रशासन और सर्जिकल टीम द्वारा अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें अधिक ड्यूटी घंटे, अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती, और रोज मरीजों की पहचान की जा रही है ताकि कोई भी मरीज प्रतीक्षा में न रहे और उन्हे सर्जरी के लिए प्रतिक्षा न करनी पडे। डॉक्टरों ने ओपीडी प्रभावित न हो, इसके लिए विभिन्न प्रकार की सर्जरी के अलग-अलग दिन तय कर रखे हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
दोनों शिफ्टों में किए जा रहे ऑपरेशन
अब तक जिला नागरिक अस्पताल कैथल में ईएनटी, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी, गायनी, पीपीसी और नेत्र सर्जरी सहित कुल 83 सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई हैं। साथ ही सब डिवीजन अस्पताल गुहला में 3 तथा कलायत में 2 सर्जरी की गई, जिसमें कुल 88 मरीजों को शिविर का लाभ मिला है। अस्पताल प्रशासन ने दोनों शिफ्टों (सुबह और शाम) में ऑपरेशन किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ. आरडी चावला, डॉ. दिनेश कंसल, डॉ. सुमन गर्ग, डॉ. कविता गोयल, डॉ. राकेश मित्तल, डॉ. हिमांशु बंसल शामिल रहे। वहीं अनैस्थेटिस्ट्स की टीम में डॉ. वीरेंद्र, डॉ. सतीश, डॉ. मनोज, डॉ. विकास सैनी सहित सहयोगी स्टाफ लगातार सेवाएं दे रहे हैं।
प्राइवेट अस्पतालों में बंद की गई प्रमुख सर्जरियां
घुटना रिप्लेसमेंट
घुटना प्रत्यारोपण
सीमेंटयुक्त कुल्हा प्रत्यारोपण
बिना सीमेंट वाला कुल्हा प्रत्यारोपण
मिश्रित कुल्हा प्रत्यारोपण
कूल्हा प्रत्यारोपण
नागरिक अस्पताल में उपलब्ध विशेषज्ञ
2 सर्जन
1 नेत्र रोग विशेषज्ञ
1 हड्डी रोग विशेषज्ञ
1 ईएनटी (कान, नाक, गला) विशेषज्ञ
1 गायनाकॉलोजिस्ट
*सभी आयुष्मान योजना के तहत विशेष सर्जिकल शिविर में सेवाए दे रहे है
विशेष सर्जिकल शिविर से लोगो को मिल रही राहत : सीएमओ
सिविल सर्जन डॉ रेणु चावला ने कहा कि इस शिविर से महिलाओं, बुजुर्गों व गंभीर रोगियों को विशेष राहत मिल रही है। अस्पताल प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी पात्र मरीज इलाज के लिए प्रतीक्षा में न रहे और उसे शीघ्रतम गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मिल सके। मरीजों की सुविधा हेतु अलग हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। प्रशासन इस विशेष शिविर में अधिकतर पात्र मरीजों को इलाज का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी इच्छुक नागरिक समय रहते अस्पताल या हेल्पडेस्क पर संपर्क करें और आयुष्मान योजना की सुविधाओं का लाभ लें।














