भादरा में 90 फीट ऊंचे 9 मंजिला पक्षी टावर का हुआ शुभारम्भ

Bhadra

भादरा (सच कहूँ न्यूज)। भादरा कस्बे में गौशाला के पुराने परिसर में सेवानिवृत्त प्रोफेसर सत्यनारायण टेलटियां की ओर से अपनी माता बिन्दरा देवी एवं पिता छबीलदास टेलटिया की स्मृति में निर्मित करवाए गए गए जिले के पहले 9 मंजिला 90 फीट ऊंचे श्री कृष्ण प्रणामी पक्षी टावर का शुभारंभ मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सदानंद महाराज की मौजूदगी में हुआ।

इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष दयानंद खोखेवाला के नेतृत्व में नगर वासियों की ओर से महाराज का पुष्प वर्षा कर अंग वस्त्र एवं भगवान राधा कृष्ण का विशाल चित्र एवं नवनिर्मित बक्शी टावर की सुंदर फोटो भेंट कर अभिनंदन किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए दयानंद खोखेवाला ने बताया कि यह पक्षी रेन बसेरा भादरा की एक पहचान के रूप में स्थापित होगा। इसमें लगभग पांच हजार पक्षी धूप, बरसात, गर्मी वह प्रतिकूल मौसम से राहत पाते हुए आराम कर सकेंगे। रेन बसेरा टावर में पक्षियों के लिए दाने और पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी।

खोखेवाला ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय तेलू राम खोखेवाला ने इस क्षेत्र में पक्षियों को दाना डालने की परंपरा बड़े स्तर पर शुरू की और वह संकल्प आज भी जारी है। समारोह में श्री गौशाला परिवार की ओर से पक्षी टावर का निर्माण करवाने वाले सत्यनारायण टेलटियां का भी अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर सदानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव की इस सृष्टि में पशु, पक्षी, प्रकृति, पर्यावरण का बहुत बड़ा योगदान है। बेजुबान पशु और पक्षियों के लिए किया गया कार्य परम पुरुषार्थ का कारण बनता है। इस अवसर पर सदानंद महाराज ने 108 पक्षी टावर बनाने की घोषणा की। गौशाला के नए परिसर में दूसरे पक्षी टावर का निर्माण प्रारंभ करने वाले सुभाष बड़वेवाला का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कृष्ण प्रणामी कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष शंकर लाल सराफ, अग्रवाल सभा समिति के अध्यक्ष विकास बड़वेवाला, पार्षद हरि प्रकाश शर्मा, एडवोकेट किशन लाल यादव, नंदकिशोर गोयंनका, सुभाष जोगीवाला, मांगेराम बजाज, संजू गोल्याण, निरंजन गोयल, मयंक चाचाण, श्यामलाल स्वामी, बृजलाल गर्ग, विश्वेषर सिंह, गोविन्द टेलटियां, जगदीश प्रसाद, कपिल शास्त्री, सुरेंद्र सराफ, रामवतार सर्राफ, नरेंद्र कुल्हरी वाला सहित गणमान्य नागरिक एवं गौशाला के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here