फ्रांस में कोरोना की दूसरी लहर, 15 दिसंबर से लॉकडाउन केे साथ कर्फ्यू

Second wave of Corona in France, curfew with lockdown since 15 December

पेरिस l फ्रांस में कोरोना (Corona in France) वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को कम करने के लिए 15 दिसंबर से लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ हम 15 दिसंबर से कर्फ्यू लगाएंगे और यह सख्त होगा। इस बार यह 21.00 बजे की बजाय 20.00 बजे से प्रभावी होगा है , हालांकि नए साल पर कर्फ्यू से राहत रहेगी।”

उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर है। संक्रमण का स्तर तेजी पर है तथा नए संक्रमितों की संख्या अभी कम नहीं हो रही है। हाल के दिनोें में इसमें वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय, सिनेमाघर तथा सांस्कृतिक संस्थाएं कम से कम तीन और हफ्तों तक बंद रहेंगी। फ्रांस में कोरोना संक्रमण के 2,337,966 मामले आये हैं जिनमें से 56,940 की मौत हो चुकी और 174,658 स्वस्थ हो चुके है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।