म्यांमार में एक साल के लिए लगा आपातकाल

Aung San Suu Kyi

आंग सान सू की समेत राष्ट्रपति हिरासत में लिए

  • अमेरिका ने तख्ता पलट के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की धमकी दी

नेपिडॉ (एजेंसी)। म्यांमार स्टेट काउंसलर आंग सान सू की समेत राष्ट्रपति विन मिंट और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य सदस्यों को सोमवार को हिरासत में लिए जाने के बाद सेना ने देश में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर दी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि आंग सान सु की और विन मिंट के साथ-साथ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के अन्य सदस्यों को आज सुबह सेना ने तख्ता पलट कर हिरासत में लिया गया। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने उन्हें म्यांमार की स्थिति पर जानकारी दी।

अमेरिका ने आंग सान की और राष्ट्रपति को सैन्य हिरासत से मुक्त करने को कहा है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी। गत माह जनवरी में म्यांमार के सेना ने आठ नवंबर के चुनाव के दौरान में मतदान में व्यापक रूप से धांधली होने पर तख्तापलट की आशंका जताई थी, यह चुनाव देश में वर्ष 2011 में सैन्य शासन के अंत के बाद दूसरा आम चुनाव हुआ था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।