जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड

GST Collection

जनवरी में 1.19 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना महामारी पर नकेल कसने के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी से हो रहे सुधार की बदौलत जीएसटी कलेक्शन ने मांत्र एक माह में ही अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जनवरी में रिकॉर्ड 1,19,847 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। जीएसटी लागू होने के बाद यह किसी महीने में प्राप्त सर्वाधिक टैक्स है। वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीजीएसटी के कुल 21923 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तहत 29,014 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के तहत 60,288 करोड़ रुपये व जीएसटी कंपनसेशन सेस के तहत 8622 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।