हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More

    अंबाला में डेरा श्रद्धाुलओं ने बुझाई आग

    Humanity

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवान (Welfare Work)

    अंबाला(सच कहूँ/कंवरपाल)। ब्लॉक अम्बाला सिटी के शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों ने शुक्रवार साय 7 बजे लगी आग को बुझाया। शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार करण इंसान व ललित इंसान ने बताया कि ब्लॉक के 15 मेंबर देवी दयाल इन्सां का उनके पास फोन के माध्यम से संदेश आया कि अम्बाला सिटी के कपड़ा मार्किट में आग लग गई है। जिसके बाद वह शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों के साथ कपड़ा मार्किट पहुँचे।

    जहां फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर उन्होंने आग बुझाई। लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में शाह सतनाम जी ग्रीन्स वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार ललित इन्सां, करण इन्सां, विकास इन्सां, कुलदीप इन्सां, कपिल इन्सां, गुरजीत सिंह, मंगत राम, जसवंत इन्सां, मोहन लाल ने बहादुरी दिखाई।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।