सेना भर्ती 20 से 13 मार्च तक हिसार में

recruitment of army

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा 20 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक हिसार केंट में जिला सरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार जिलों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। कार्यालय द्वारा सैनिक (जनरल भर्ती), सैनिक (लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी के लिए भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में आॅनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

सेना भर्ती कार्यालय हिसार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है तथा एडमिट कार्ड को मोड़े नहीं। (Army Recruitment) उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 8वीं, 10 वीं व 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, एफिडेविट लाने भी जरुरी है। इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहत प्रमाण पत्र भी अवश्य लाएं तथा ये छह माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिएं। एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल प्रमाण पत्र धारक अपना मूल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिपार्टमेंट आॅफ यूथ अफेयर्स हरियाणा द्वारा जारी किया ग्रेडेसन सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।

  • सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं।
  • सभी उम्मीदवार अपने आधार कार्ड की मूल प्रतिलिपि लेकर आएं।
  • इन सभी दस्तावेजों के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ प्रत्येक प्रमाण पत्र की दो-दो प्रतिलिपियां होनी चाहिएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।