हमसे जुड़े

Follow us

11.4 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home देश हवाई जहाज रनव...

    हवाई जहाज रनवे पर फिसला, तीन घायल

    File Photo

    ग्वालियर (एजेंसी)। इंदौर से रेमेडिसवर इंजेक्शन लेकर आए विशेष वायुयान के यहां रनवे पर हल्की फिसलन के कारण पायलट समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देर रात छोटा विमान यहां हवाई अड्डे के रनवे पर उतरने के दौरान मामूली रूप से फिसल गया। इस वजह से विमान में सवार दो पायलट और एक अधिकारी घायल हो गए। तीनों को तत्काल देर रात ही अस्पताल ले जाया गया और चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई गर्इं। ये तीनों अब ठीक हैं। घायलों में पायलट माजिद और शिवशंकर जायसवाल तथा नायब तहसीलदार दिलीप शामिल हैं।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।