हमसे जुड़े

Follow us

18.7 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा जजपा विधायक क...

    जजपा विधायक के घेराव का मामला : 5 किसानों पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

    Farmers

    गुस्साए सैकड़ों किसानों ने शाहाबाद थाने का घेराव कर बाहर लगाया तंबू

    सच कहूँ, देवीलाल बारना, कुरुक्षेत्र। शुगरफैड़ के चेयरमैन व शाहाबाद के विधायक रामकरण काला के घेराव के मामले में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने पर शाहाबाद पुलिस थाने के बाहर किसानों ने धरना दिया। इतना ही नहीं किसानों ने थाने के बाहर तंबू गाड़ दिया और किसान को रिहा करने तक धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया।

    मामले में पुलिस द्वारा गांव हबाना निवासी पंकज को गिरफ्तार कर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाने के बाहर सैकड़ों किसानों का जमावडा देखकर पुलिस प्रशासन के सकते में आ गया। शाहाबाद के कार्यकारी उपमंडल अधिकारी विरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंच गए और प्रशासन द्वारा किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान सिर्फ रिहाई की बात पर अड़े रहे।

    बता दें कि शुगरफैड़ के चेयरमैन व शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला को शुक्रवार को अपने ही हल्के के गांव यारी में किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। हुआ कुछ यूूं कि गांव यारी में एक बैटरी सिक्का फैक्ट्री है। ग्रामीणों का आरोप था कि फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री परिसर में ही कई ट्यूबवैल लगाकर बैटरी सिक्का को साफ करने के कैमिकल को ट्यूबवैल के जरिए जमीन में उतारा जा रहा है।

    ऐसे में आस-पास के क्षेत्र में धरती का पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप था कि इस कैमिकल के कारण क्षेत्र में धरती का पानी इतना दूषित हो गया है कि पीने के लायक भी नहीं रहा। शुक्रवार को शुगर फैड के चेयरमैन व शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दोनों पक्षों के बीच की बात करने के लिए गांव में पहुंचे थे। जैसे ही रामकरण काला गांव में पहुंचे तो ग्रामीण व किसानों ने विधायक का विरोध कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने विधायक को धक्के भी मारे। ऐसे में मौके पर मौजूद शाहाबाद पुलिस ने मशक्कत के बाद विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकालकर गाड़ी में बिठाया व गांव से ग्रामीणों के बीच से निकाला।

    जब तक रिहाई नहीं, थाने के बाहर बैठे रहेंगे किसान : राकेश बैंस

    भाकियू प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि जब तक गिरफ्तार किसान पंकज को रिहा नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। बैंस ने कहा कि सरकार द्वारा तानाशाही की जा रही है और किसानों को गिरफ्तार करना सरासर गलत है।

    फैक्ट्री को किया है बंद : एसडीएम

    शाहाबाद के कार्यकारी एसडीएम विरेंद्र चौधरी ने कहा कि किसानों से बातचीत जारी है। यारी गांव में जिस फैक्ट्री को लेकर विवाद था, वह फैक्ट्री बंद करवा दी गई है। दो दौर की बातचीत हो चुकी है। किसानों से बातचीत कर रहे हैं जल्द ही किसानों से बातचीत कर हल निकाल लिया जाएगा।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।