आर्थिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए जी-20 देशों ने हटाये व्यापार प्रतिबंध

Economic Reforms

जिनेवा (एजेंसी)। जी-20 देशों ने आर्थिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए कोरोना काल में लागू व्यापार प्रतिबंधों को हटाये जाने की निरंतरता के साथ गत मई तक ऐसे 49 फीसदी प्रतिबंधों को हटा लिया है। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक जी-20 देशों ने कोरोना संकट के दौरान प्रभावित अर्थव्यवस्था में सुधार को बढ़ावा देने के लिए गत मई तक 22 प्रतिशत व्यापार सुविधाओं की पुन: शुरूआत की गई, वहीं 49 फीसदी व्यापार प्रतिबंधों को भी हटाया गया है।

डब्ल्यूटीओ का मानना है कि इस तरह के प्रतिबंधों से वैश्विक अर्थव्यवस्था की बहाली में बाधा ही उत्पन्न नहीं होती, बल्कि कोविड वैक्सीन के उत्पादन और वितरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है। डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला ने कहा है कि रिपोर्ट के निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि व्यापार-प्रतिबंध कम हो रहे हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था में सुधारों की बहाली को लेकर जी-20 देशों को चिकित्सा और अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति के मुक्त प्रवाह को सुनिश्चितता के लिए पहल अपरिहार्य है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।