देश में कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के नीचे पहुंचा

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच मंगलवार को नए मरीजों का दैनिक आंकड़ा 40 हजार के नीचे पहुंच गया है। इसके साथ रिकवरी दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत पहुंच गई है। इस बीच सोमवार को 52 लाख 76 हजार 457 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 32 करोड़ 90 लाख 29 हजार 510 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,566 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 16 हजार 897 हो गया है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

इस दौरान 56 हजार 994 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस (Coronavirus) महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 हो गयी है। सक्रिय मामले 20,335 कम होकर पांच लाख 52 हजार 659 रह गये हैं। इसी अवधि में 907 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 97 हजार 637 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.82 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.87 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 4372 घटने बाद यह संख्या 1,21,050 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 10812 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,00925 हो गयी है जबकि 287 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,573 हो गया है।

  • कोरोना रिकवरी दर : 96.87 प्रतिशत
  • टीकाकरण : 32 करोड़ 90 लाख 29 हजार 510
  • 24 घंटों में नए केस मिले : 37,566
  • कुल संक्रमित हुए : तीन करोड़ तीन लाख 16 हजार 897
  • 24 घंटे में ठीक हुए : 56 हजार 994
  • कुल ठीक होने वाले: दो करोड़ 93 लाख 66 हजार 601
  • देश में सक्रिय मामले : 5 लाख 52 हजार 659
  • 24 घंटे में मौतें : 907
  • कुल मौतें : 3 लाख 97 हजार 637

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।