केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कल, मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज

Oxygen Production

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलबाजियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मंत्री परिषद की बैठक संभवत शाम को होगी। मंत्री परिषद की बैठक में कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री हिस्सा लेते हैं।

पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों के मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि तथा अन्य क्षेत्रों के लिए घोषित प्रोत्साहन पैकेज के बाद हो रही इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल कर सकते हैं।

  • आगामी पाँच राज्यों विधानसभा चुनावों को लेकर हो सकता है मंथन
  • मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की भी चर्चाएं
  • पीएम अलग-अलग विभागों के कामों की कर चुके हैं समीक्षा
  • प्रोत्साहन पैकेज के बाद होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों की संभावना 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।