पचास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी में क्रमोन्नत होंगे

Jaipur News
Sanjeevani scam case: सीएम गहलोत की अपील पर सुनवाई पूरी

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किये जाने एवं क्रमोन्नत सीएचसी के लिए अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत ने इन क्रमोन्नत सीएचसी में कनिष्ठ विशेषज्ञ के 100 पद, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के 48, चिकित्साधिकारी के 46, नर्स श्रेणी प्रथम के 4, नर्स श्रेणी द्वितीय के 241, फार्मासिस्ट के 11, सहायक रेडियोग्राफर के 50, लैब टेक्नीशियन के 3, कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक के 41, वार्ड बॉय के 123 एवं सफाई कर्मचारी के 66 पदों सहित कुल 733 नवीन पदों के सृजन एवं 50 मैन विद मशीन की सेवायें लेने की भी स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।