कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं के लिए रतिया ब्लॉक के डेरा अनुयायी सम्मानित

dera

उपमंडलाधीश ने प्रशस्ति पत्र देकर सेवा कार्यों को सराहा

  •  स्वयंसेवी संस्थाओं की बदौलत मुश्किल दौर में कोई भूखा नहीं सोया : भारत भूषण कौशिक

रतिया (तरसेम सैनी,शामबीर)। स्थानीय अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडलाधीश भारत भूषण कौशिक ने कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं के लिए डेरा सच्चा सौदा की रतिया ब्लॉक की साध-संगत को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए ब्लॉक 15 मैंबर आशा सिंह इन्सां ने बताया कि प्रशासन ने 15 अगस्त को कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने, गली-मोहल्लों को सेनेटाइज करने, रक्तदान सहित समाज भलाई के कार्यों के लिए डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक रतिया के जिम्मेवारों को उपमंडलाधीश भारत भूषण कौशिक ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

उपमंडलाधीश ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना काल में नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा के लिए जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। कोरोना को हराने और भारत को जिताने में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का अहम् योगदान रहेगा। इन संस्थाओं की वजह से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोया। इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर खाना और राशन पहुंचाया। इस मौके पर अशोक मदान इन्सां, जोगिन्द्र पाल इन्सां, आशा सिंह इन्सां मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।