चौकीदार को बंधक बना 30 लाख की कॉपर वायर लूटने वाले 5 आरोपी काबू

Robbery Sachkahoon

सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्त में

  • फैक्ट्री का पूर्व चौकीदार ही निकला मास्टरमाइंड

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। 5 दिन पहले सेक्टर 59 स्थित कॉपर वायर फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बनाकर 30 लाख रुपए की कॉपर वायर लूट के मामले में क्राइम ब्रांच 65 ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लूट का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरीश उर्फ बंटी उर्फ मोहित, पंकज, जितेंद्र, रामनरेश, संजय तथा कबाड़ी आरिफ का नाम शामिल हैं। पुलिस थाना सेक्टर 58 में दी अपनी शिकायत में फैक्ट्री के मालिक सेक्टर 9 निवासी हिमांशु ने बताया कि उसकी सेक्टर 59 में राजपूत केबल के नाम से बिजली की तार बनाने की फैक्ट्री है।

फैक्ट्री के फॉरमैन हीरालाल सुबह 4 बजे जब फैक्ट्री में पहुंचे तो वहां पर उसे फैक्ट्री का चौकीदार हाथ पैर बंधे पड़ा हुआ दिखाई दिया। फोरमैन ने तुरंत चौकीदार के हाथ पांव खोले तो चौकीदार ने बताया कि चार-पांच बदमाश रात को पिकअप गाड़ी लेकर फैक्ट्री में घुस गए और उसके हाथ पैर बांधकर जमीन पर पटक दिया। जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके मुंह पर मुक्का मारकर उसे घायल कर दिया। बदमाश फैक्ट्री से कॉपर तार की 90 रील लूटकर ले गए, जिनकी कीमत 30 लाख रुपए से अधिक थी। जाते वक़्त बदमाश फैक्ट्री से डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरा भी लूट कर ले गए। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट व डकैती की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की।

एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी गिरीश उर्फ बंटी उर्फ मोहित है, जो पहले इस फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता था। बंटी ने 6 महीने पहले यहां पर चौकीदार के तौर पर नौकरी शुरू की और 3 महीने बाद ही नौकरी छोड़ कर चला गया। आरोपी बंटी को इस फैक्ट्री के बारे में काफी कुछ जानकारी हो चुकी थी, इसलिए आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर फैक्ट्री में लूट की वारदात की योजना बनाई थी। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी का एक मुकदमा दर्ज है।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूट करने के पश्चात लूट का सामान एसजीएम नगर में आरोपी आरिफ की कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर इसके पश्चात आरोपी कबाड़ी आरिफ को भी एसजीएमनगर से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से अभी तक 10 बंडल तार के बरामद किए गए हैं। जिन्हें अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी आरिफ कबाड़ी के कब्जे से दो बंडल तार बरामद किए गए हैं, जिसे जेल भेज दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here