सच कहूँ/विकास सिंहमार, सफीदों। सफीदों-असंध सड़क मार्ग पर गांव खेड़ा खेमावती के पास सड़क दुर्घटना में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई समीपवर्ती गांव आफताबगढ़ के थे। मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव आफताबगढ़ निवासी निशान (28) व बलविंद्र (26) अपनी मोटरसाइकिल पर दुकान का सामान लेकर सफीदों से अपने गांव वापिस लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव खेड़ा खेमावती स्थित निर्माणाधीन आईटीआई के पास पहुुंचे तो सामने से असंध की ओर से आ रही एक गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरे, तभी पीछे से आ रही कार एकदम से उनके ऊपर से निकल गई। दो वाहनों की चपेट में दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए। काफी तादाद में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। किसी ने युवकों की पहचान करके घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। लोग दोनों घायल भाईयों को गाड़ी में सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां पर डाक्टरों ने बलविंद्र को मृत्त घोषित कर दिया। वहीं डाक्टरों ने दूसरे भाई निशान को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। डाक्टरों ने निशान को भी मृत्त घोषित कर दिया। दोनों भाईयों की मृत्यु की खबर पाकर परिजनों व गांव के लोगों में गहरी शोक की लहर दौड़ गई।
नहीं सूख रहे माता-पिता के आँसू
अस्पताल परिसर में काफी तादाद में ग्रामीण व परिजन एकत्रित हो गए। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। माँ को जैसे ही पता लगा तो वह बेहोश होकर गिर गई।
किरयाणा की दुकान चलाकर करते थे परिवार का गुजर बसर
वहीं पिता जरनैल सिंह के आँखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। मृतक निशान के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा बलविंद्र की एक ही लड़की है, जिसे उसने गोद ले रखा है। दोनों भाई गांव में किरयाणा की दुकान चलाकर परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे। निशान बहुत जल्द विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















