9वीं से 12वीं कक्षा के ऑनलाइन एनरोलमेंट आवेदन अब 10 तक

Hisar News
Haryana Education Department

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न की तिथि को बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है। विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए बिना विलंब शुल्क पांच दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 10 दिसंबर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रत्येक छात्र 100 रुपए विलंब शुल्क सहित 11 से 17 दिसंबर तक, 200 रुपए विलंब शुल्क सहित 18 से 24 दिसंबर तक, 300 रुपए विलंब शुल्क सहित 25 से 31 दिसंबर एवं एक हजार रुपए विलंब शुल्क सहित एक जनवरी से सात जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के विवरणों में शुद्धि आठ जनवरी से 14 जनवरी तक कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here