हिमाचल के मनाली, कुफरी, नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बर्फबारी हुई जिससे दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 134 सड़कों पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गई है तथा संचार, पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आई है। प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली सहित, कुफरी, नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात हुआ है।

रविवार देर रात को ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, खडा पत्थर, शिमला के रोहड़ू और किन्नौर के निचार में भी हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई स्थानों पर हिमपात और बारिश की संभावना जताई है।

सांगला 7.62 सेमी हिमपात

लाहौल स्पीति जिले के प्रवेश द्वार 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे में 2.5 फीट (75 सेमी) बर्फबारी दर्ज की गई, रोहतांग अटल टनल में 1.5 फीट (45 सेमी), दारचा और डोडरा कवार में 30 सेमी, केलांग 20 सेमी, कोकसर और सिसु 18, किन्नौर के चित्तकुल 15.24 सेमी, कल्पा 5.08, उदयपुर दस सेमी, जिला कुल्लू के जलौरी में नौ, सांगला 7.62 सेमी हिमपात हुआ है। इसी प्रकार कल्पा और लोसर, हंसा, लाहौल में टिडी 5 सेमी जबकि काजा में 3 सेमी। और शिमला के चैपाल में आठ सेमी और डोडरा क्वार में एक फुट हिमपात हुआ है। कुल्लू और मनाली अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर हिमपात हुआ है। जिसके कारण पर्यटकों को सोलंगनाला से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।

134 सड़कें बर्फ से ढकी

मौसम विभाग के मुताबिक चंबा, मंडी, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में कुल 134 सड़कें बर्फ से ढकी हुई हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-505 के रूप में ग्राम्फू से लोसर और एनएच 03 को दारचा से सरचू तक अवरुद्ध करते हैं। लाहौल स्पीति में 58, कुल्लू में 18, मनाली में तीन और चंबा जिले के तिस्सा में 11 ट्रांसफार्मर क्षेत्र सहित 90 स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप है।

लाहौल स्पीति के अनुमंडल में छह स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे रहने से पानी के पाइप जम गए। इसी प्रकार सोमवार सुबह ऊपरी शिमला के कई बसों के रूट प्रभावित रहे। 10 बजे के बाद बहाल हुए। पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और कहा कि ऊपरी शिमला में बर्फ और कोहरे के कारण सड़कों पर फिसलन है। वाहन चालक गाड़ी चलाते वक्त पूरी सावधानी बरतें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here