भाजपा तथा संयुक्त अकाली दल के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी: अमरिंदर

Amarinder Singh

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांर्ग्रेेस आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी तथा संयुक्त अकाली दल के नेता एसएस ढींडसा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है और मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे । उन्होंने गुरू साहिब का आशीर्वाद लेने के बाद सोमवारको राजनीतिक क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरूआत करते हुये पंजाब लोक कांग्रेस का उद्घाटन किया और पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो चुकी है तथा पार्टी के प्रधान जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं से मुलाकात होनी है जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी।

कांग्रेस के कई मंत्री तथा नेता उनके संपर्क में

कैप्टन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कई मंत्री तथा नेता उनके संपर्क में हैं लेकिन समय आने पर ही इसका खुलासा करूंगा। मेरी पहली प्राथमिकता लोक कल्याण की है और केवल जिताऊ लोगों को ही टिकट दिये जायेंगे । मेरी कोशिश होगी कि गठबंधन वाली पार्टियां जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दाव खेलें। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की हालत खराब होती जा रही है तथा मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रधान दोनों पार्टी को किस दिशा में ले जा रहे हैं वो जगजाहिर है। आम आदमी पार्टी मजबूत नहीं क्योंकि यदि आप में सब कुछ ठीकठाक होता तो उसके कई विधायक पार्टी क्यों छोड़ते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।