Earthquake: हरियाणा-पंजाब में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…सरसा रहा केंद्र

Earthquake
Earthquake: हरियाणा-पंजाब में भूकंप के झटके,घरों से बाहर निकले लोग...सरसा रहा केंद्र

3.2 रही तीव्रता, सहमे लोग | Earthquake

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Earthquake: हरियाणा व पंजाब में वीरवार देर सांयकाल भूकंप के कारण धरती हिली। रियेक्टर स्केल पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई। हालांकि इस भूकंप के दौरान किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। लेकिन फिर भी लोग डरे सहमे हुए अपने घरों से बाहर निकल गए। इस बार भूकंप का केंद्र भी हरियाणा का सिरसा जिला रहा। पंजाब की सीमा से स्टे डबवाली के पास भूकंप का मुख्य केंद्र रहा। भूकंप के झटके हरियाणा,पंजाब के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी महसूस किए गए। जहां भूकंप का केंद्र रहा है, वह भूकंप के जॉन-2 में आता है। Earthquake

भारत में जॉन-2 के क्षेत्र में भूकंप के दौरान किसी भी प्रकार के जान माल की हानि का खतरा बहुत कम होता है। ध्यान रहे कि भारत में जियोग्राफीकल तौर पर भूकंप को 4 जून में बांटा गया है। जिसमें दो,तीन,चार और पांच जोन है। ऐसा खतरों के हिसाब से अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। भारत में जोन 5 के एरिया में सबसे अधिक खतरा रहता है, जबकि जोन 2 में सबसे कम खतरा होता है। इससे पहले एक महीना पहले भी 2.4 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले 11 जनवरी को हरियाणा व पंजाब दोनों में भूकंप आ चुका है। तब अफगानिस्तान के हिन्दकोष में भूकंप का केंद्र बिंदु रहा था। Earthquake

बार-बार क्यों आ रहा है भूकंप?

जब भी कभी भूकंप आता है, उसका विशेष कारण होता है। उसको भूगोल विषय के माध्यम से समझा जा सकता है। उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। जिसमें अनगिनत दरारें बनी हुई है। इसी वजह से इन दरारों में वर्तमान में गतिविधियां चल रही हैं। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो उनमें आपस में टकराव होने की वजह से कंपन पैदा होती है। इसी वजह से धरती पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जब भी कभी भूकंप के झटके आते हैं तो इसे सिस्मोग्राफ यंत्र के माध्यम से नापा जाता है।

यह भी पढ़ें:– नपा के सफाई लिपिक के साथ गाली-गलौच, पुलिस से शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here