इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हुआ रोड शो

electric vehicles sachkahoon

आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने को इलेक्ट्रिक वाहन जरूरी

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) भारत सरकार के महानिदेशक अभय बाखरे ने कहा कि यदि हमें जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभावों को रोकना है। अपनी आगामी पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण देना है तो हमें यातायात के प्रयोग में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमुखता से शामिल करना होगा। यह बात उन्होंने शनिवार को शहर में-गो इलेक्ट्रिक स्लोगन के साथ आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल शो को झंडी दिखाकर रवाना करने के पूर्व कार्यक्रम में कही।

ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू हुआ 50 इलैक्ट्रिक वाहनों का यह रोड शो चौधरी बख्तावर चौक, आर्टेमिस अस्पताल, गोल्फ कोर्स रोड, वोडाफोन बेलेवडेरे टावर व गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए वापस ताऊ देवीलाल स्टेडियम में समाप्त हुआ। कार्यक्रम में अभय बाखरे ने आगे कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवीएस) से किसी तरह का स्थानीय प्रदूषण नहीं होता है। गुरुग्राम जैसे शहर में इसके इसके उपयोग में बढ़ोत्तरी की काफी संभावनाएं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here