महिला कांस्टेबल परीक्षा की सभी तैयारियां पुख्ता, आज 50 परीक्षा केंद्रों पर 12 हजार 297 अभ्यर्थी देंगी परीक्षा

women constable exam sachkahoon

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं अधिकारी : उपायुक्त

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में आज 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली महिला कांस्टेबल (एचएपी दुर्गा-1) पुलिस भर्ती परीक्षा की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है। जिला में बनाए गए 50 परीक्षा केंद्रों पर 12 हजार 297 परीक्षार्थी परीक्षा देंगी। शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से परीक्षा के आयोजन के लिए 23 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और नौ ड्यूटी मजिस्ट्रेट की रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी परीक्षा के नोडल अधिकारी रहेंगे। शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन में उपायुक्त ने परीक्षा को लेकर अधिकारियों, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस अवसर पर एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी, एसडीएम सरसा जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्रोई सहित परीक्षा केंद्रों के संचालक व कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिकारी व कर्मचारी के पास भी नहीं होगा मोबाइल

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के पास मोबाइल फोन न हो। इसके साथ-साथ सहयोगी स्टॉफ भी अपने गले में जारी किया गया पहचान पत्र जरूर पहनें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबंध किए जाए और परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारी- कर्मचारी सजग व सावधान रहते हुए आपसी तालमेल व मधुर व्यवहार के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के तहत नियमों की पालना की जाए तथा मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र के कमरों व शौचालयों को सैनिटाइज जरूर किया जाए। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र संचालक पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।

प्रात: 10.30 से 12.00 बजे तक होगी परीक्षा

परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम शंभू राठी ने सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व परीक्षा केंद्र संचालकों को आवश्यक हिदायतें दी। इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बताया कि परीक्षा का समय प्रात: 10.30 से 12.00 बजे तक रहेगा। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र संचालकों को परीक्षा के सही संचालन, परीक्षार्थियों की केंद्र में एंट्री, बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस, जैंमर, वीडियोग्राफी व अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर हिदायतें दी। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित ड्यूटी मजिस्ट्रेट अथवा परीक्षा के नोडल अधिकारी के संज्ञान में लाएं।

आज होने वाली महिला कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। इसी संबंध में आज पंचायत भवन में परीक्षा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली गई है। जिसमें ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गंभीरता से अपना दायित्व निभाने के निर्देश दिए गए है।

अनीश यादव, डीसी सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।