हरियाणा में ओमीक्रॉन समेत कोरोना के 300 नये मामले, कोई मौत नहीं

Corona and Omicron sachkahoon

चंडीगढ़ l हरियाणा में 23 ओमीक्रॉन समेत कोरोना संक्रमण के आज 300 नये मामले आये जिससे राज्य में 37 ओमीक्रॉन समेत इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 773361 हो गई है। इनमें 472402 पुरूष, 300942 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर हैं। कुल संक्रमितों में से 762228 ठीक हो चुके हैं जिनमें ओमीक्रॉन के 25 मामले शामिल हैं। राज्य में 12 ओमीक्रॉन समेत सक्रिय मामले 1047 हैं। राज्य में इस दौरान कोरोना से किसी मौत की सूचना नहीं है। अलबत्ता इस महामारी से अब तक 10063 मौतें हो चुकी हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल काेरोना संक्रमण दर 5.33 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राज्य के गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि कुछ जिलों में अभी तक राहत की स्थिति है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज 180, फरीदाबाद 44, हिसार चार, सोनीपत 12, करनाल दो, पानीपत एक, पंचकूला 20, अम्बाला नौ, रोहतक चार, यमुनानगर सात, कुरूक्षेत्र, जींद और रेवाड़ी तीन-तीन, झज्जर चार, फतेहाबाद, कैथल, चरखी दादरी ओर नूंह में काेरोना का एक-एक मामला आया। राज्य के सिरसा, भिवानी, महेंद्रगढ़ और पलवल जिलों में कोरोना का काेई मामला नहीं आया।

राज्य में कोरोना से अब तक 10063 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 34033108 कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 19905273 लोगों को पहली तथा 14127835 को दूसरी कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here