चुनाव आयोग की अह्म बातें-
- पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक ही फेस होंगे चुनाव- चुनाव आयुक्त
 - यूपी में पहला चरण 10 फरवरी को होगा चुनाव
 - यूपी में दूसरे फेज का चुनाव 14 फरवरी को यूपी
 
- यूपी में तीसरे फेज का चुनाव 20 फरवरी को
 - यूपी में चौथे फेज का चुनाव 23 फरवरी को
 - यूपी में पांचवां फेज का चुनाव 27 फरवरी को
 - यूपी में छठा फेज का चुनाव 3 मार्च को
 - यूपी में सातवां फेज का चुनाव 7 मार्च को
 - चुनाव परिणाम 10 मार्च को
 - सात फेज में होंगे पाच राज्यों में चुनाव
 - पंजाब गोवा में एक चरण में चुनाव-
 - 15 जनवरी तक रैली, रोड शो और पद यात्रा पर रोक
 - डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां।
 - जीत के बाद विजय जूलूस पर रोक
 - कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
 
- समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी
 - 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे
 - कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे।
 - यूपी में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।
 - सभी पोलिंग स्टेशन में 16 फीसदी का इजाफा
 - 2 लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन
 - महिला वोटर की भागेदारी बढ़ी है।
 - सभी पोलिंग स्टेशन में व्हीलचेयर की व्यवस्था
 - 80+ दिव्यांग और कोविड प्रभावित के लिए पोस्टल बैलेट
 - राजनीतिक दलों के लिए अपराधिक केस बताना जरूरी
 - हर बूथ पर मास्क, सैनेटाइजर होगा।
 - गैरकानूनी पैसे, शराब पर कड़ी नजर रखी जाएंगी
 - सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
 - सभी राजनीतिक दलों के लिए सुविधा ऐप बनाया गया।
 - संवेदनशील बूथों पर कड़ी नजर रखी जाएंगी।
 - पोलिंग बूथ ग्राउंड फलोर पर बनाए जाएंगे
 - चुनाव आयोग की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू
 - उम्मीदवार आॅनलाइन नामांकन भर सकेंगे।
 - लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
 - कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब से चुनाव होंगे।
 - समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी
 - उम्मीदवारों को नामांकन ऑनलाइन दाखिल करने की वैकल्पिक सुविधा मिलेगी
 - संवेदनशील बूथों पर पूरे दिन वीडीओग्राफी होगी। पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा। ऑब्जर्वर भी ज्यादा संख्या में तैनात होंगे।
 - Cvigil एप का इस्तेमाल आम जनता और मतदाता कर सकेंगे। किसी भी गड़बड़ी की फोटो खींचकर इस एप पर अपलोड की जा सकेगी। 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंचकर जरूरी कदम उठाएगी।
 
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रमों का शनिवार को ऐलान कर दिया और इन सभी राज्यों में चुनाव कार्यक्रम सात चरणों में पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश में मतदान सात चरणों में, मणिपुर में दो चरणों में तथा उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक-एक चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और सभी राज्यों में मतगणना 10 मार्च को होगी। पांचों राज्यों की कुल 690 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया जायेगा। चुनाव अधिसूचना तत्काल प्रभाव से जारी कर दी गई और इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गयी है। चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन सख्ती से लागू की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 403, पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा। कोविड के खतरे को ध्यान में रखते हुए रैलियों पर रोक लगाई गई है। केवल वर्चुअल रैलियों की इजाजत दी गई है। इस बार महिला मतदाताओं की तादाद बढ़ी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग के पर्ययवेक्षक रैलियों पर पांबदी और दूसरे निदेर्शों के अनुपालन पर कड़ी निगाह रखेंगे और उल्लघंन होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से पूरे उत्साह से मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्र कोविड के हिसाब से सुरक्षित हैं और सभी चुनावकर्मी वैक्सीनेटेड हैं। कोविड को ध्यान में रखते हुए इस बार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 16 फीसदी बढ़ा दी गई है। कुल दो लाख 15 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाये गए हैं और हर केन्द्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या डेढ़ हजार से घटाकर 1200 कर दी गई है। मतदान की अवधि इस बार एक घंटा बढ़ा दी गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन 21 जनवरी तक किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी और नाम 27 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में भी वोट 14 फरवरी को डाले जाएंगे। तीसरे चरण का मतदान केवल उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को, चौथे चरण का मतदान केवल उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को होगा। पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश के साथ मणिपुर में पहले चरण के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च को होगा। आखिरी और सातवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश में सात मार्च को वोट डाले जाएंगे। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि साल 2012 में सभी राज्यों में कुल नौ चरणों में और 2017 में कुल आठ चरणों में वोट डाले गए थे।
श्री चन्द्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है, इसमें मतदाताओं को पूरे उत्साह से भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावों को सफल बनाना राजनीतिक दलों सहित सभी संबंधित पक्षों का अहम् दायित्व है।
यूपी में 403 और पंजाब में 117 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव
यूपी में सबसे ज्यादा 403 सीटों पर मतदान होना है। गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। पंजाब में 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट हैं। जबकि मणिपुर में 60 विधानसभा सीट पर जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी।
इन तारीखों के ऐलान के साथ ही इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। गौरतलब हैं कि आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य यूपी में 7-8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जबकि पंजाब में दो से तीन चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में दो चरणों में चुनाव निपटाए जा सकते हैं। छोटे राज्य गोवा और मणिपुर में एक-एक चरण में चुनाव हो सकते हैं।
खर्च सीमा बढ़ी
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये कर दी गयी है वहीं विधानसभा चुनाव में यह सीमा 28 लाख रुपये के स्थान पर 40 लाख रुपये होगी। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कानून मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















