आंख की पुतली बदलवाने के लिए साध-संगत ने की आर्थिक सहायता

Financial Assistance sachkahoon

सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। खंड के गांव चांदपुरा कुलदीप सिंह पुत्र मेजर सिंह नायक के ससुर लाभ सिंह निवासी बरेटा जिनको दोनों ही आंखों से देख नहीं पा रहा था, बुजुर्ग का इलाज करवाया जा रहा है। बुजुर्ग की माली हालत ठीक नहीं थी। जिसको देखते हुए साध-संगत नौजवान समिति ने उसका इलाज करवाने के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता(Financial Assistance) की।

जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा नौजवान समिति सदस्य भंगीदास जस्सी सिंह इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां, बिक्कर सिंह इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, बलकार सिंह इन्सां, रामचंद्र इन्सां, जगजीत सिंह इन्सां, जगतार सिंह इन्सां इत्यादि ने संयुक्त रूप से बताया कि बरेटा पंजाब निवासी लाभ सिंह की आंखें खराब हो गई। जिस वजह से वह देख नहीं पा रहा था और अपना इलाज करवा रहा है।

लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए साध-संगत के युवा नौजवान उनकी मदद(Financial Assistance) के लिए आगे आए। और आपस में सहयोग से 20 हजार की राशि एकत्रित कर परिवार जनों को सौंपी। इसके लिए अपने ससुर हेतु कुलदीप सिंह ने चांदपुरा की साध-संगत का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here